शिवराज सिंह चौहान ने दी सिलेंडर पर 450 रुपये की सौगात
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें सस्ते दर्पण सिलेंडर देने की प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि सिलेंडर की राशि की प्रतिपूर्ति डीबीटी के जरिए सीधे अकाउंट में जाएगी।
कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव ने किया वन नेशन वन इलेक्शन का समर्थन
गैस रिफिल कराने वाली बहनों के आधार से लिंक अकाउंट में लगभग 500 रुपये प्रति रिफिल के मान से राशि का भुगतान किया जाएगा। इसके साथ ही उन महिलाओं को भी 450 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा, जो महिलाएं उज्ज्वला गैस कनेक्शन की लाभार्थी हैं।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
कैबिनेट बैठक में और भी कई प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई। 31 अगस्त 2023 तक के बिजली के बढ़े बिल को स्थगित करने किए जाएंगे। आशा कार्यकर्ताओं को 2000 रुपये की बजाय 6000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।