कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव ने किया वन नेशन वन इलेक्शन का समर्थन
इन दिनों वन नेशन वन इलेक्शन यानी एक चुनाव को लेकर चर्चाएं की जा रही है। कांग्रेस ने इसका स्वागत किया है। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने इसे लेकर कहा कि इसका व्यक्तिगत रूप से स्वागत करते हैं। कांग्रेस नेता का बयान ऐसे समय पर आया, जब विपक्ष के कई बड़े नेता इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेर रहे हैं।
इंडिया गठबंधन की बैठक के दौरान लगे पोस्टर, देश मांगे नीतीश
खबर के मुताबिक, टीएस सिंह देव ने कहा कि व्यक्तिगत रूप से मैं एक देश एक चुनाव का स्वागत करता हूँ। यह नया नहीं पुराना आइडिया है। असल में, सरकार ने 18 सितंबर से संसद का विशेष सत्र बुलाने की घोषणा कर दी है। अटकलें हैं कि इसके दौरान सरकार वन नेशन वन बिल पेश कर सकती है।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
सरकार भी वन नेशन वन बिल पेश कर सकती है। सरकार ने इसके लिए कमेटी बनाने बनाने का निर्णय लिया है, जिसकी अगुवाई भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे ।