West Bengal में पंचायत चुनाव में TMC ने 3,700 से ज्यादा ग्राम पंचायतों पर दर्ज की जीत
पश्चिम बंगाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ते हुए सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने 63,229 ग्राम पंचायतों में से 3,700 से ज्यादा पर जीत दर्ज कर ली है, जबकि अन्य 3,167 पंचायतों में उसके उम्मीदवार आगे हैं। इस बारे में राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) के अधिकारियों ने बताया कि भाजपा ने 673 सीट पर जीत दर्ज की है और 782 पर उसके उम्मीदवार आगे हैं। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने 241 सीट पर कब्जा किया है और 627 से ज्यादा ग्राम पंचायत सीट पर आगे है। कांग्रेस ने 107 ग्राम पंचायत सीट पर जीत दर्ज की तथा 241 अन्य पर आगे है।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि करीब 74,000 सीट पर हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए वोटों की गिनती शांतिपूर्ण ढंग से जारी है। इनमें ग्राम पंचायत सीट के अलावा 9,730 पंचायत समिति की सीट और 928 जिला परिषद सीट है। मतगणना के लिए राज्य के 22 जिलों में लगभग 339 केंद्र बनाए गए हैं।
पढ़े: Mallikarjun Kharge ने कहा, राजनीतिक जालसाजी का बराबर जवाब देगी Congress
मतगणना के लिए सभी केंद्रों पर राज्य पुलिस तथा केंद्रीय बल तैनात हैं। बता दें कि शनिवार को हुए चुनाव में 80.71 प्रतिशत मतदान हुआ, राज्य के जिन हिस्सों में हिंसा और मतपेटियों से छेड़छाड़ की खबरें आई, वहां फिर से मतदान कराने का फैसला किया गया था।