Karnataka Legislative assembly election 2023: PM Modi ने Karnataka के वोटरों से की अपील
कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Legislative Assembly 2023) के तहत सोमवार की शाम को 5 बजे चुनाव प्रचार थम गया। राज्य में मतदान 10 मई को होना है। प्रचार थमने के बाद भी बीती रात 12 बजकर 21 मिनट पर प्रधानमंत्री मोदी ने (Prime Minister Narendra Modi) कर्नाटक के लोगों के लिए एक वीडियो मैसेज जारी किया। यह वीडियो बीजेपी के ट्विटर हैंडल से अपलोड किया गया है।
पढ़े: आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बारे में
ट्विटर पर अपलोड 8 मिनट 25 सेकंड के इस वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा, कर्नाटक को वन ट्रिलियन इकोनॉमी बनाने के लिए डबल इंजन की सरकार की जरूरत है, आपके सपने मेरे सपने, मिलकर पूरा करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि बीजेपी की सरकार पूरी ईमानदारी से काम करेगी।
पढ़े: कांग्रेस नेता Sonia Gandhi करेंगी Hubli में चुनाव प्रचार
प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि कर्नाटक में बीजेपी की सरकार बनना तय है, देशवासियों ने भारत को विकसित देश बनाने का संकल्प लिया है। कर्नाटक राज्य विकसित भारत के संकल्प को नेतृत्व देने की उर्जा से भरा हुआ है। भारत फ़िलहाल दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। अब हमारा संकल्प देश को टॉप तीन अर्थव्यवस्था में शामिल करना है। ये तभी हो पाएगा जब कर्नाटक की इकोनॉमी तेजी से आगे बढ़ेगी।
राज्य के लोगों ने डबल इंजन की सरकार का तीन साल के कार्यकाल देखा है। कोरोना वायरस जैसी महामारी के बाद भी कर्नाटक में बीजेपी सरकार के कार्यकाल के दौरान सालाना 90 हजार करोड़ रुपये का विदेशी निवेश और एफडी आई।
पढ़े: कर्नाटक विधानसभा के बारे में