मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले ही विधायक Sanjay Pathak ने करवाई वोटिंग
मध्य प्रदेश में आने वाले महीने में विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Legislative Assembly Election 2023) होने वाले हैं। चुनाव में अभी तीन महीने बाकी है। लेकिन मध्य प्रदेश की विजयराघवगढ़ विधानसभा में एक अलग मामला सामने आया है। यहां के भाजपा विधायक ने चुनाव से पहले ही वोटिंग करवा ली है, जिसमें उन्हें लगभग 75 फीसदी वोट मिले।
बिहार सरकार ने निजी सचिवों को विभागीय कार्यों में दखलअंदाजी करने से किया मना
विजयराघवगढ़ से भाजपा विधायक संजय पाठक (BJP MLA Sanjay Pathak) ने चुनाव से पहले घोषणा की कि वह चुनाव तब ही लड़ेंगे जब उन्हें विधानसभा की 51 प्रतिशत जनता उन्हें वोट देगी। 21 अगस्त को चुनाव शुरू किए।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
21 अगस्त को शुरू किए गए चुनाव 25 अगस्त तक जारी रहे। जब इस चुनाव का नतीजा आया तो 75 प्रतिशत जनता ने उन्हें ही वोट दिया। बता दें कि इस चुनाव के दौरान 1 लाख 37 हजार 55 वोट पड़े थे। विजयराघवगढ़ की जनता ने चुनाव लड़ने के लिए उनके पक्ष में 1 लाख 3 हजार 203 वोट दिए थे। उनके खिलाफ में 30 हजार वोट पड़े। चुनाव का नतीजा आने के बाद संजय पाठक ने जनता को धन्यवाद दिया।