सूरत कोर्ट मोदी सरनेम मामले में सुनाएगी फैसला, क्या Rahul Gandhi को मिलेगी राहत
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) कुछ समय से ही मोदी सरनेम विवाद (Modi Surname Controversy) में फंसे हुए हैं, इसे लेकर दिए गए फैसले पर सूरत की ही अन्य अदालत आज अपना फैसला सुना सकती है। इस मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उम्मीद है, आज के फैसले में राहुल को राहत मिलने की संभावना जताई जा रही है।
ममता बनर्जी ने TMC के राष्ट्रीय दर्जा जाने पर अमित शाह को फोन करने की बात पर बताई सच्चाई
बीते महीने पूरे देश में चर्चा होने लगी थी जब सूरत की एक अदालत ने मोदी सरनेम से जुड़े एक मामले में राहुल गांधी को 2 साल की अधिकतम सजा सुना दी थी। यह फैसला आते ही लोक प्रतिनिधित्व कानून के तहत उनकी संसद सदस्यता को भी रद्द कर दिया गया था। इसलिए अगर आज के फैसले पर रोक लगती है तो राहुल गांधी की लोकसभा (Loksabha) की सदस्यता बहाल हो सकती है।
जानिए लोकसभा चुनाव के बारे में
बता दें कि राहुल गांधी साल 2019 के लोकसभा चुनाव में केरल के वायनाड से सांसद (Wayanad MP) चुने गए थे। बीते महीने सूरत की एक अदालत ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधायक पूर्णेश मोदी द्वारा दायर आपराधिक मानहानि के मामले में राहुल गांधी को दोषी करार कर दो साल के कारावास की सजा सुनाई थी। जिसके बाद राहुल गांधी ने इस फैसले के खिलाफ सत्र अदालत का रुख किया। अदालत ने राहुल को जमानत देते हुए पूर्णेश मोदी और राज्य सरकार को नोटिस जारी किया था।