Karnataka के शिक्षा मंत्री Madhu Bangarappa ने कहा, हिजाब प्रतिबंध पर लेंगे फैसला
कर्नाटक की सिद्धारमैया (Siddaramaiah) सरकार ने स्कूलों-कॉलेजों में हिजाब प्रतिबंध और स्कूली पाठ्यपुस्तकों में किए गए बदलाव को लेकर बड़ा संकेत दिया है। राज्य के शिक्षा मंत्री मधु बंगारप्पा (Madhu Bangarappa) को मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से मुलाकात कर कहा कि कांग्रेस सरकार ऐसा फैसला लेगी, इससे सभी छात्राओं को फायदा पहुंचेगा।
पढ़े: आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के बारे में
इस मामले में शिक्षा मंत्री ने कुछ भी कहने से मना करते हुए कहा कि यह मामला अदालत में है और कानून विभाग क़ानूनी रूप से लड़ेगा। इस पर कुछ भी कहना गलत होगा। लगभग 30 शिक्षाविदों ने बेंगलुरु में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से मुलाकात कर शिक्षा क्षेत्र में सुधार की कई मांगों को लेकर ज्ञापन सौंप कर कहा कि हिजाब विवाद के कारण हजारों लड़कियां पढ़ नहीं पा रही हैं।
बता दें कि कर्नाटक में दिसंबर 2021 में उडुपी जिले के एक सरकारी प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज की छह छात्राओं को हेडस्कार्फ पहनने पर क्लास में जाने से रोके गया था, जिससे विवाद खड़ा हो गया था। जिसके बाद यह मामला 31 जनवरी को कर्नाटक हाई कोर्ट पहुंचा।