वन नेशन, वन इलेक्शन के लिए बनाई गई कमेटी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद होंगे चेयरमैन
केंद्र सरकार ने वन नेशन, वन इलेक्शन की कमेटी को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में आठ सदस्यीय समिति बनाई गई। इसके साथ ही समिति में सदस्य गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी, पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद, वित्त कमीशन के पूर्व चेयरमैन एनके सिंह, सुभाष सिंह कश्यप, हरीश साल्वे और संजय कोठारी हैं।
राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में कहा, भाजपा फैलाती है हिंसा
खबर के मुताबिक, कमेटी का नाम उच्च स्तरीय समिति और अंग्रेज़ी में एचएलसी होगा। इस कमेटी में विधि न्याय विभाग के सचिव नितेन चंद्र शामिल होंगे। इसके अलावा कमेटी की बैठक में केंद्रीय न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल मौजूद रहेंगे। असल में एक राष्ट्र, एक चुनाव का मतलब लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ कराना है।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वन नेशन, वन इलेक्शन की पैरवी करते रहे हैं। उन्होंने संसद में भी कहा था कि लगातार चुनाव से मानव संसाधन पर बहुत ज्यादा बोझ पड़ता है, साथ ही आचार संहिता लागू हो जाने से विकास कार्यों को पूरा करने की प्रक्रिया भी बाधित होती है।