West bengal में पंचायत चुनाव के लिए vote की गिनती शुरू
पश्चिम बंगाल में तीन चरणों मे हुए पंचायत चुनाव के लिए सुबह से कड़ी सुरक्षा के साथ वोटों की गणना शुरू हो गई है। अधिकारियों के मुताबिक, 22 जिलों में लगभग 339 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। राज्य में लगभग 74,000 सीट पर पंचायत चुनाव हुए थे।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
इस बारे में राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारी ने कहा कि सुबह आठ बजे शुरू हुई वोटिंग अगले दो दिन जारी रहने की उम्मीद है। वोटों की गिनती और परिणाम आने में अभी समय लगेगा। उम्मीद है कि शाम तक रुझान आने शुरू हो जाएंगे।
पढ़े: Sonia Gandhi और Priyanka Gandhi आयकर मामले में पहुंची Supreme Court
बता दें कि कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने राज्य चुनाव आयोग को पत्र लिखकर वोटों की निष्पक्ष गिनती सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए शनिवार को 61,000 से अधिक मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ था, जिसमें 80.71 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।