Harsh Chhikara ने कहा, मैं चाहता हूं कि Rajasthan में कोई मर्द CM बनें
हरियाणा के नेता हर्ष छिकारा (Harsh Chhikara) ने इन दिनों आयोजित एक रैली में कहा कि पहली बार चाहता हूं राजस्थान का सीएम कोई मर्द बनें। वसुंधरा राजे (Vasundhra Raje) महिला है, हमारी बहन है, हम उनका सम्मान करते हैं लेकिन क्या वह आधी रात में आपके लिए घर से बाहर आ सकती, क्या अशोक गहलोत आधी रात को घर से बाहर आ सकते हैं, अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) भी एक औरत है, मर्द नहीं है। इसलिए पहली बार मैं चाहता हूँ कि राजस्थान का सीएम कोई मर्द हो।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
रैली में उन्होंने कहा, आप सबको पहले ये जानना होगा, हमारी लड़ाई किससे है, बीजेपी-कांग्रेस कौन (BJP-Congress) है, इस बात का जब हमारे बच्चों को पता लग जाएगा तो हम आधी लड़ाई जीत जाएंगे। अपने बुजुर्गों से पूछो, और जो कांग्रेस और बीजेपी पार्टी बनी हुई है, ये वही है जो उस समय गुलाम थे, अंग्रेज उनको सत्ता सौंप गए। लेकिन उन्होंने किसान, जवान और मजदूर को आज तक आजाद नहीं होने दिया।
पढ़े: केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah ने Smart City Project के तहत शहीद स्मारक की रखी आधारशिला
आपके बच्चे, आप लोगों की कमी के कारण आज तक आगे नहीं बढ़ पाए हैं। सांसद हनुमान बेनीवाल जी (Hanuman Beniwal) को जब भी मैं आधी रात को फोन करता हूँ तब वह पूछते हैं हर्ष भाई काम बताओ। आधी रात को काम करते हैं, ऐसे इंसान की हम जब तक ताकत नहीं बढ़ाएंगे, तब तक विजय नहीं हो पाएंगे। बिना हनुमान के तो प्रभु श्री राम भी लंका फतेह नहीं कर पाए थे। बिना हनुमान के इस षड्यंत्र को पार नहीं कर सकते हैं।