भाजपा प्रवक्ता Sambit Patra ने Rahul Gandhi पर निशाना साधते हुए कहा, मोहब्बत की दुकान अब कहां है?
पश्चिम बंगाल में तीन चरणों में हुए पंचायत चुनाव के लिए मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच जारी है। भाजपा ने चुनाव के दौरान हुई हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा है। इसे लेकर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि अब तक पंचायत चुनाव में 45 लोगों की जान जा चुकी है। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के दौरान 52 लोगों की जान गई थी। बंगाल में इस तरह लोकतंत्र दम तोड़ रहा है। इस दौरान सिर्फ बीजेपी के कार्यकर्ताओं की ही हत्या नहीं हुई, अन्य पार्टियों के कार्यकर्ता भी इसमें शामिल हैं।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि अगर ऐसा बीजेपी शासित राज्य में होता तो हाहाकार मच गया होता। अब राहुल गांधी कहां हैं, वह तो 'मोहब्बत की दुकान' खोलने वाले थे। जो भी कुछ हिंसा हुई, इसमें राज्य के ज़िम्मेदार लोग शामिल हैं। फायरिंग, बमबारी मतपेटी को जलाया जा रहा है। जो हाथ पकड़-पकड़ कर राज्यों में खड़े होते हैं, कहां हैं, वे सारे नेता कहां हैं?
पढ़े: West Bengal में पंचायत चुनाव में हुई हिंसा राज्यपाल CV Ananda Bose ने दी चेतावनी
उन्होंने कहा कि जिस भूमि से कभी वंदे मातरम् के शब्द उपजे थे, आज उसी भूमि पर हिंसा हो रही है। केंद्रीय बलों के होने के बावजूद बंगाल में 45 लोगों की हत्या हुई, ये दिखाता है कि राज्य सरकार किस प्रकार प्रायोजित तरीके से इन हत्याओं को अंजाम दे रही थी।