सचिन पायलट राजस्थान में आज करेंगे किसान सम्मेलन को संबोधित
कांग्रेस नेता सचिन पायलट दौसा जिले की बांदीकुई में मौजूद बसवा रोड पर 11 बजे किसान सम्मेलन को संबोधित कर स्वर्गीय राजेश पायलट की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। अशोक गहलोत से सुलह के बाद सचिन पायलट का यह पहला किसान सम्मेलन होगा।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
एक्सपर्ट के मुताबिक, पायलट इन दिनों गहलोत की बजाय भारतीय जनता पार्टी को निशाने पर ले रहे हैं। इसलिए कहा जा रहा है कि सचिन पायलट के निशाने पर भारतीय जनता पार्टी होगी। कई एक्सपर्ट इस सम्मेलन को शक्ति प्रदर्शन के तौर पर भी देख रहे हैं।
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले आरएसएस के स्वयंसेवकों ने बनाया नया राजनीतिक दल
एक्सपर्ट के मुताबिक, सचिन पायलट सरकार बार-बार रिपीट होने की बात कर रहे हैं, ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि पायलट कैंप के समर्थकों को ज्यादा से ज्यादा टिकट मिलें। बता दें कि पायलट के निर्वाचन वाले जिले टोंक के निवाई में प्रियंका गांधी की मौजूदगी में उन्होंने सरकार के दोबारा सत्ता में आने की बात कही। इस समारोह में प्रियंका गांधी ने भी उनकी तारीफ की।