Sharad Pawar से बगावत के बाद Ajit Pawar ने कहा, आप 83 साल के हो गए हैं, आप कभी रुकेंगे या नहीं
महाराष्ट्र में सियासी घमासान मचा हुआ है। शरद पवार (Sharad Pawar) से बगावत के बाद अजित पवार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) पर अपना दावा किया है। अजित पवार ने पार्टी के नाम और निशान (चुनाव चिन्ह) मांगने के लिए चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी है।
यहां तक कि अजित पवार (Ajit Pawar) ने समर्थकों को संबोधित करते हुए शरद पवार की तरफ इशारा करते हुए कहा, "आप 83 साल के हो गए हैं, आप कभी रुकेंगे या नहीं? हम में ताकत है, हम सरकार चला सकते हैं। फिर हमें मौका क्यों नहीं देते हैं? घर में मुखिया हमेशा 60 साल के बाद रिटायर होते हैं और अपने बेटों को आगे बढ़ाते हैं। फिर आप ऐसा क्यों नहीं करते?"
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
उन्होंने आगे कहा कि हमने ये कदम क्यों उठाया? यह सबसे बड़ा सवाल है। शरद पवार हमारे नेता और गुरु हैं। आज देश में जिस तरह की राजनीति हो रही है, वह देखने की जरूरत है, हम एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यकों के लिए काम करना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि 1980 में कांग्रेस को सत्ता मिली, इंदिरा गांधी फिर देश की पीएम बनीं। उस समय की जनता पार्टी अब कहां हैं जो 1977 में सत्ता में थे, वे अब कहीं नहीं हैं, क्योंकि उनके पास करिश्माई नेतृत्व नहीं है। साल 1999 में उन्होंने कहा था कि सोनिया गांधी विदेशी हैं, वह हमारी प्रधानमंत्री नहीं हो सकतीं।
अजित पवार ने आगे कहा कि साल 2004 के विधानसभा चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पास कांग्रेस से ज्यादा विधायक थे, अगर उस समय पार्टी ने कांग्रेस को मुख्यमंत्री पद नहीं दिया होता तब राज्य में सिर्फ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का ही मुख्यमंत्री होता।