Karnataka legislative assembly election 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ भाजपा नेता करेंगे प्रचार, रवाना होंगे पूर्व सीएम Raman Singh
कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka legislative assembly election) का मतदान 10 मई को होने वाला है। जिसके प्रचार के लिए सारी पार्टियों ने कमर कस ली है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए छत्तीसगढ़ भाजपा (Chhattisgarh BJP) के नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। जिसके तहत पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह (Raman Singh) चुनाव प्रचार के लिए बेंगलुरु जाएंगे।
पढ़े: आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बारे में
डॉ रमन सिंह 25 और 26 अप्रैल को बोम्मनहल्ली विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करेंगे और प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ भाजपा के अध्यक्ष अरुण साव (Arun Sao) और अजय चंद्राकर (Ajay Chandrakar) चुनाव प्रचार के लिए कर्नाटक रवाना हो गए हैं।
पढ़े: Rahul Gandhi ने Karnataka में रैली के दौरान कहा, BJP हर काम का लेती है 40% कमीशन
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए अरुण साव कर्नाटक के अरसीकेरा विधानसभा में प्रचार करेंगे जबकि पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर नागामंगला विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी के लिए प्रचार करेंगे।
बता दें कि भाजपा (BJP) के 707 उम्मीदवारों, कांग्रेस (Congress) के 651 उम्मीदवारों, जद (एस) (JDS) के 455 उम्मीदवारों, अन्य छोटे दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। मतदान 10 मई को होगा।
पढ़े: कर्नाटक विधानसभा के बारे में