BRS नेता Ravula Sridhar Reddy ने पलटवार करते हुए कहा, केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah दिन में सपने देख रहे हैं
Telangana Assembly Elections 2023: तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (BRS) के नेता रावुला श्रीधर रेड्डी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि वह दिन में सपने देख रहे हैं। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि इस साल होने वाले तेलंगाना विधानसभा चुनाव में बीजेपी 5 से कम सीटें जीतेगी।
Chhattisgarh के मुख्यमंत्री Bhupesh Baghel ने कहा, ED के छापे राजनीति से प्रेरित है।
असल में केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने तेलंगाना में एक रैली को संबोधित कर कांग्रेस को 4G पार्टी (चार पीढ़ियों वाली) और बीआरएस को 2G (दो पीढ़ियों वाली पार्टी) बताया था। उन्होंने कहा था कि इस बार तेलंगाना में न तो 2G जीतेगी और न ही 4G, इस बार बीजेपी की जीत होगी।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
जिसके बाद BRS नेता रावुला श्रीधर रेड्डी ने पलटवार करते हुए कहा कि अमित शाह दिन में सपने देख रहे हैं कि तेलंगाना में बीजेपी सत्ता में आएगी। उन्हें इस बारे में भूल जाना चाहिए क्योंकि वह राज्य में 5 से भी कम सीटें जीतेंगे। वह इस भ्रम में हैं कि तेलंगाना के लोग उनका यकीन करेंगे।