आगामी चुनावों के तहत भारतीय जनता पार्टी राजस्थान में करेगी चार यात्राएं
आगामी चुनावों के तहत भारतीय जनता पार्टी राजस्थान में चार परिवर्तन यात्राएं करेंगी जो कि अलग-अलग कोनों से निकाली जाएंगी। ये यात्राएं दो, तीन, चार और पांच सितंबर को इन यात्राओं की शुरुआत होगी और 25 सितंबर को जयपुर में इन यात्राओं का समापन होगा। समापन पर प्रधानमंत्री मोदी एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Brics सम्मेलन में हिस्सा लेने के दक्षिण अफ्रीका हुए रवाना
दूसरी यात्रा 3 सितंबर को वैनेश्वर धाम डूंगरपुर से रवाना होगी, जिसे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा रवाना करेंगे। तीसरी यात्रा 4 सितंबर को रामदेवरा जैसलमेर से शुरू होगी, जिसे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और चौथी यात्रा 5 सितंबर को हनुमानगढ़ के गोगामेडी से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी रवाना करेंगे। बता दें कि ये यात्राएं सामूहिक नेतृत्व में निकाली जाएंगी। राज्य के नेता बारी-बारी से यात्राओं की अगुवाई करेंगे। वसुंधरा राजे सिंधिया, गजेंद्र सिंह शेखावत, सीपी जोशी, सतीश पूनिया आदि राज्य के वरिष्ठ नेता अगुवाई करेंगे।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
बता दें कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने में तीन महीने का कम समय बचा है। चुनाव की तारीखों की घोषणा भले ही नहीं की गई हो लेकिन बीजेपी (BJP) और कांग्रेस तैयारी करने लग गई है।