प्रधानमंत्री Narendra Modi ने America से कहा, योग वैश्विक आंदोलन बना, पूरी दुनिया को जोड़ता है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अमेरिका में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि योग आज के समय में पूरे संसार को जोड़ता है। भारतीय समय के अनुसार आज शाम को करीब 5:30 बजे संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में योग कार्यक्रम हो रहा है, मैं उसमें शामिल होऊंगा। भारत के आह्वान पर दुनिया के 180 से ज्यादा देशों का एक साथ आना, ऐतिहासिक है।
पढ़े: रक्षा मंत्री Rajnath Singh योग दिवस पर INS Vikrant पर नौसेना के साथ करेंगे योग
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस साल योग दिवस के कार्यक्रमों को ओशन रिंग ऑफ योग ने और खास बना दिया है, इसका विचार, योग के विचार और समुद्र के विस्तार के पारस्परिक संबंध पर आधारित है।
पढ़े: लोकसभा चुनाव in India 2024 के बारे में
प्रधानमंत्री मोदी ने हमारे ऋषियों ने योग को परिभाषित करते हुए कहा कि जो जोड़ता है वो योग है। योग पूरी दुनिया को एक परिवार के रूप में समाहित करता है। योग के विस्तार का अर्थ है कि वसुधैव कुटुंबकम की भावना का विस्तार। इसलिए इस साल भारत की अध्यक्षता में हो रहे जी20 समिट की थीम भी वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर रखी गई है।