Uddhav Thackeray की सुरक्षा कम करने के मामले में Sanjay Raut ने कहा, झूठ मत बोलिए
महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सुरक्षा कम करने के आरोपों पर एकनाथ शिंदे सरकार ने संजय राउत के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि शिंदे की सरकार ने उद्धव ठाकरे की सुरक्षा में कमी करने को लेकर कहा है, झूठ तो मत बोलिए।
गृह विभाग ने कहा कि मुख्यमंत्री रहने के दौरान उनकी सुरक्षा में लगाए गए अतिरिक्त दस्ते को ही वापस पुलिस लाइन बुलाया गया है। आदित्य ठाकरे को वाई कैटेगरी सुरक्षा मिली हुई है, उनकी सुरक्षा में भी कोई कटौती नहीं की गई है।
पढ़े: आगामी चुनाव राजस्थान के बारे में
शिवसेना का आरोप है कि उद्धव ठाकरे, उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे, उनके बेटे तेजस और आदित्य ठाकरे की सुरक्षा में लगे एस्कॉर्ट व्हीकल को हटा लिया गया है, साथ ही अब उनके घर की सुरक्षा 12 की जगह महज 5 गार्ड्स ही दिए गए हैं।
संजय राउत ने कहा कि इन दिनों हर चीज राजनीति से प्रेरित है, चाहे वह ईडी के छापे हों, या सुरक्षा कम करना हो, लेकिन एक दिन उनके कर्म उनके पास हिसाब मांगने आएंगे।