Shashi Tharoor ने पुणे स्कूल के प्रिंसिपल पर हमले के Viral Video को शेयर कर कहा, ये कोई सभ्य हिन्दू नहीं
पुणे के एक स्कूल का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल के प्रिंसिपल अलेक्जेंडर कोट्स रीड फटी हुई शर्ट और बनियान में दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं। इसका वीडियो कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने शेयर कर घटना को अपमानजनक बताया।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि यह अपमानजनक है। कोई भी सभ्य हिंदू इस तरह का व्यवहार नहीं करता है। क्या बजरंग दल को हिंसक कार्रवाई करने का अधिकार है? और उन्हें हिंदू धर्म की रक्षा करने से जुड़ा दावा करने की हिम्मत कैसे हुई?
इस वीडियो में हमलावर 'हर-हर महादेव' के नारे लगाते हुए प्रिंसिपल के साथ पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं। बुरी तरह से उन्हें पीटकर उनके कपड़े भी फाड़ दिए, प्रिंसिपल वहां बचने की कोशिश कर रहे थे।
पढ़े: Rahul Gandhi की याचिका Gujarat High Court ने की खारिज, Priyanka Gandhi ने जताया रोष
बता दें कि प्रिंसिपल अलेक्जेंडर कोट्स पर आरोप है कि उन्होंने स्कूली बच्चों को ईसाई प्रार्थनाएं करने, उनमें भाग लेने और पढ़ने पर मजबूर किया था। इसके साथी ही उन्होंने लड़कियों के वॉशरूम के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगा रखे थे। इस मामले की जानकारी हिंदू कार्यकर्ताओं को मिली तो उन्होंने स्कूल में पहुंचकर प्रिंसिपल के साथ मारपीट की।