राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में कहा, भाजपा फैलाती है हिंसा
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) और नरेंद्र मोदी हिंदुस्तान के दो तीन अरबपतियों के लिए काम करते हैं। प्रधानमंत्री अडानी पर जांच नहीं करा सकते क्योंकि जांच के बाद नुकसान अडानी का नहीं, बल्कि किसी और का होगा।
मध्य प्रदेश में उम्मीदवारों के चयन पर बीजेपी नेतृत्व ने कहा, राय रखें, सिफारिश नहीं
उन्होंने आगे कहा कि दुनिया के दो बड़े अखबारों ने लिखा था कि पीएम मोदी जी के करीबी अडानी ने हजारों करोड़ रुपया बाहर देशों में भेजा। स्टॉक मार्केट में शेयरों के दाम बढ़ाया। मैं आपसे कहना चाहता हूं कि मध्य प्रदेश और तेलंगाना में आने वाली सरकारें अडानी की नहीं, बल्कि गरीबों की सरकारें होंगी।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
राहुल गांधी ने आगे कहा कि भाजपा का काम लोगों को बांटने का, हिंसा फैलाने का है, जबकि हमारा काम लोगों को जोड़ने का है। भाजपा ने काला धन वापस लाने का वादा पूरा नहीं किया। जबकि कांग्रेस जो वादा करती है उसे पूरा करती है। उन्होंने कहा कि युवा राजनीति में आएं क्योंकि आने वाले समय में छत्तीसगढ़ राज्य आपका है। आदिवासी युवा जो भी सपना देखना चाहें उसे देखें और पूरा करें।