इंडिया गठबंधन की बैठक के दौरान लगे पोस्टर, देश मांगे नीतीश
लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के तहत इंडिया गठबंधन की बैठक हुई। इस बैठक के बाद मुंबई की सड़कों पर नीतीश कुमार के समर्थन में पोस्टर लगाए गए हैं। इस पोस्टर में लिखा हुआ है देश मांगे नीतीश। इंडिया गठबंधन में प्रधानमंत्री पद के लिए कई दलों के नेता-कार्यकर्ताओं में खींचतान देखी जा रही है। नीतीश कुमार के समर्थन में ऐसे पोस्टर लगने से सियासती माहौल गर्म हो सकता है।
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने किया दावा, मायावती बीजेपी के संपर्क में है
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी दलों की तीसरी बैठक में मुंबई में शामिल हुए थे। जब वह मुंबई पहुंचे, तब महाराष्ट्र के जेडीयू कार्यकर्ता ने उनके स्वागत के लिए जगह जगह पोस्टर लगवाए और इसमें उन्होंने नीतीश कुमार को राष्ट्रीय नेता बताते हुए देश मांगे नीतीश लिखा।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
इन पोस्टरों को शेयर कर बीजेपी की प्रवक्ता श्वेता शालिनी ने जेडीयू पर हमला बोलते हुए कहा, बिहार के लोगों ने जब नीतीश को नकार दिया, तो जेडीयू को भागते हुए नरेंद्र मोदी की शरण में जाना पड़ा। आज उद्धव ठाकरे को उसी नीतीश कुमार को दंडवत करते हुए आश्चर्य हो रहा है। इंडिया गठबंधन की बैठक के बीच लोकसभा चुनाव 2024 में विपक्ष प्रधानमंत्री प्रत्याशी को लेकर बहस तेज है। जबकि नीतीश कुमार ने इस मामले में इस मुद्दे पर कहा कि उन्हें किसी भी पद की इच्छा नहीं है।