Rahul Gandhi ने Karnataka में रैली के दौरान कहा, BJP हर काम का लेती है 40% कमीशन
कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, इसी के तहत कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने रविवार को विजयपुरा में एक विशाल रोड शो किया। इस रोड शो में भारी भीड़ सड़कों पर नजर आई। राहुल गांधी ने गाड़ी के ऊपर खड़े होकर हाथ हिलाकर लोगों अभिवादन किया। इस दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी (BJP) पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सबसे भ्रष्ट सरकार है, हर काम के लिए 40 प्रतिशत कमीशन लिया जाता है।
पढ़े: कर्नाटक आगामी विधानसभा चुनाव के बारे में
उन्होंने आगे कहा कि कर्नाटक में चुनाव होने वाले हैं, हमें इस बात का याद रखना चाहिए कि लोकतंत्र के विचार की शिक्षा बसवन्ना जी ने दी थी। हमारे संविधान, संसद और लोकतंत्र में बसवन्नाजी के विचार हैं। प्रत्येक मनुष्य महत्वपूर्ण है और उसका सम्मान किया जाना चाहिए। आज के समय में बीजेपी और आरएसएस देश में नफरत और हिंसा फैला रहे हैं।
पढ़े: देश में होने वाले आगामी चुनावों के बारे में
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रैली में कहा कि प्रधानमंत्री और भाजपा (BJP) नेता बसवन्नाजी के विचारों की बात करते हैं, लेकिन उन पर अमल नहीं करते। बसवन्नाजी समाज के कमजोर वर्गों का समर्थन करते थे।
पढ़े: कर्नाटक विधानसभा के बारे में
बता दें कि भाजपा (BJP) के 707 उम्मीदवारों, कांग्रेस (Congress) के 651 उम्मीदवारों, जद (एस) (JDS) के 455 उम्मीदवारों, अन्य छोटे दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। मतदान 10 मई को होगा।