छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जी20 डिनर में शामिल होने की बात पर कहा, कैसे जाऊं दिल्ली
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि वह राष्ट्रपति के साथ जी20 डिनर में शामिल नहीं होंगे। इस हफ्ते के आखिर में जी20 सम्मेलन के लिए सुरक्षा उपायों के कारण दिल्ली के अंदर और बाहर जाने वाली कोई शेड्यूल फ्लाइट नहीं है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कैसे जाएंगे, अब तो नो फ्लाइंग जोन हो गया।
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत कांग्रेस करेगी ‘जन आक्रोश यात्रा’
बता दें कि भारत मंडपम में राष्ट्रपति द्रोपदी के द्वारा आयोजित विशेष रात्रिभोज के लिए जी20 के गणमान्य व्यक्तियों के अलावा सभी मुख्यमंत्रियों और केंद्रीय मंत्रियों को खास निमंत्रण दिया है। दिल्ली एयरपोर्ट ने नोटिस जारी कर कहा कि दो दिवसीय जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान सिर्फ शेड्यूल्ड फ्लाइट को उड़ान भरने और उतरने की अनुमति दी जाएगी।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
इस डिनर में कई शीर्ष विपक्षी नेताओं को आमंत्रित नहीं किया गया है। इनमें कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल है। इस पर भूपेश बघेल ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है, उन्हें विपक्ष का सम्मान करना चाहिए। इस तरह यह लोकतंत्र पर हमला है।