Uddhav Thackeray और Nana Patole ने की मुलाकात, गठबंधन के कार्यक्रम समेत शरद-अजित मुलाकात पर की चर्चा
कांग्रेस की महाराष्ट्र यूनिट के अध्यक्ष नाना पटोले ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इन्क्लूसिव एलायंस' की 31 अगस्त और एक सितंबर को होने वाली बैठक के मामले में शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने गठबंधन के कार्यक्रम समेत शरद पवार और अजित के बीच हुई मुलाकात को लेकर चर्चा की।
Rahul Gandhi ने PM Modi पर निशाना साधकर कहा, मणिपुर में सेना 2 दिनों में हालात संभाल सकती थी
नाना पटोले ने इस बारे में कहा कि इस मुलाकात के दौरान पुणे में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के संस्थापक शरद पवार और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बीच हुई बैठक को लेकर महा विकास आघाडी के कार्यकर्ताओं में फैले भ्रम को लेकर चर्चा हुई। नाना पटोले ने आगे कहा कि कार्यकर्ताओं में कोई भ्रम नहीं होना चाहिए। महाराष्ट्र के लोग हमें एक समझ रहे हैं और महा विकास आघाडी एकजुट है, सभी का रुख बिल्कुल शुरुआत में ही स्पष्ट हो जाना चाहिए। कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और राकांपा महा विकास आघाडी के घटक दल हैं।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
बता दें कि अजित पवार के साथ बैठक को लेकर शरद पवार ने कहा था कि अपने भतीजे से मिलने में क्या गलत है? अगर परिवार का वरिष्ठ व्यक्ति परिवार के दूसरे सदस्य से मिलना चाहता है तो इससे कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।