सांसद K Vanlalvena ने कहा, Manipur के आदिवासी नहीं हैं म्यांमार के लोग
आज राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान एनडीए के सहयोगी मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) के सांसद का माइक बंद कर दिया गया। एमएनएफ सांसद के वेंलल्वना ने ट्वीट कर कहा था कि वे अविश्वास प्रस्ताव पर मोदी सरकार के खिलाफ वोट करेंगे। उन्होंने 'मणिपुर के जनजातीय लोगों को म्यांमारी' कहने का विरोध किया था।
जब वह राज्यसभा में हंगामे के बीच मणिपुर की स्थिति पर बोलने के लिए खड़े हुए तो उन्होंने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण का जिक्र किया। अमित शाह ने म्यांमार सैन्य तख्तापलट के बाद में वहां से मिजोरम में अनियंत्रित घुसपैठ का जिक्र किया था।
सभापति जगदीप धनखड़ ने जब उन्हें अनुमति नहीं दी तो पूरे विपक्ष ने एमएनएफ सांसद का समर्थन किया। विपक्ष के कुछ सदस्य विरोध करने लगें तो धनखड़ ने सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी। साथ ही उन्होंने आदेश दिया कि के वेंलल्वना का भाषण रिकॉर्ड में नहीं जाएगा।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
वेंलल्वना ने बताया कि उन्होंने सदन में कहा कि वे मिजोरम से हैं और आदिवासी सांसद हैं। अमित शाह ने कहा था कि मणिपुर में आदिवासी लोग म्यांमार के हैं। हम बताना चाहते हैं कि हम म्यांमार के नहीं हैं बल्कि हम ब्रिटिश शासन से पहले यहां रह रहे हैं।