Karnataka Legislative assembly election 2023: Priyanka Gandhi ने कर्नाटक में जनता से की अपील, भाई Rahul को संकट से निकालें
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के तहत कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने चिक्कमगलुरु में चुनावी रैली को संबोधित कर कहा, जिस तरह से झूठे मामलों में फंसाकर भाई राहुल गांधी को संसद से बाहर किया गया है, वैसा ही 45 साल पहले दादी इंदिरा के साथ किया गया था। तब चिक्कमगलुरु की जनता ने उन्हें फिर से संसद में पहुंचाया था। आज उनके पोते राहुल को भी झूठे मामले में संसद से निष्कासित कर दिया गया है।
पढ़े: आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बारे में
प्रियंका गांधी ने कहा, मेरे पूरे परिवार को पूरा भरोसा है कि इस देश की जनता हमारे साथ खड़ी रहेगी। भगवान का आशीर्वाद हमेशा हमारे साथ रहेगा, क्योंकि हम सच्चाई की लड़ाई लड़ रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि वह शृंगेरी में देवी शारदंबा की पूजा के बाद शंकराचार्य से मिलीं। उन्होंने आशीर्वाद देते हुए कहा कि मुश्किल समय में इंदिरा गांधी भी यहां आई थीं। जब वह आई थीं तब भी आज की ही तरह बारिश हो रही थी, यह एक शुभ संकेत हो सकता है। जल्द ही सब ठीक हो जाएगा।
पढ़े: Prime Minister Narendra Modi कर्नाटक में करेंगे 6 दिन में 16 रैलियां और रोड शो
रैली के बाद प्रियंका ने मैसूर में कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार व पार्टी राज्य प्रभारी रणदीप सुरजेवाला से मुलाकात की और वहां होटल मयलारी के मालिक से कहा कि वह डोसा बनाना सीखना चाहती हैं। इसके बाद वह स्टाफ के साथ किचन में तवे पर डोसा तैयार करने लगी लेकिन जब पलटने की बारी आई, तो डोसा टूट गया। जिससे सभी हंसने लगे और चुनाव का पूरा तनाव गायब हो गया।
पढ़े: कर्नाटक विधानसभा के बारे में