प्रधानमंत्री Narendra Modi ने अमेरिका की प्रथम महिला Jill Biden के साथ नेशनल साइंस फाउंडेशन का किया दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi ) और अमेरिका की प्रथम महिला ज़िल बाइडन (Jill Biden) ने अलेक्जेंड्रिया में नेशनल साइंस फाउंडेशन का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अमेरिका और भारत के छात्रों से मुलाकात की। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि स्किल इंडिया मिशन के तहत हमने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ब्लॉकचेन, ड्रोन और अन्य क्षेत्र में अब तक 50 मिलियन लोगों को प्रशिक्षित किया है।
पढ़े: तमिलनाडु के ऊर्जा मंत्री Senthil Balaji की हुई Heart Surgery
ज़िल बाइडन ने इस मौके पर कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रधानमंत्री मोदी आपका स्वागत है। इस आधिकारिक दौरे से हम दुनिया के सबसे पुराने और सबसे बड़े लोकतंत्र को साथ ला रहे हैं।
पढ़े: लोकसभा चुनाव in India 2024 के बारे में
जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मुझे खुशी है कि यह आते ही मुझे युवा और क्रिएटिव लोगों से जुड़ने का मौका मिला है। ज़िल बाइडन ने व्यस्त होने के बावजूद इस कार्यक्रम का आयोजन किया, मैं इसके लिए आभारी रहुंगा। हमारा दायित्व है कि हमारी वर्तमान और आने वाली पीढ़ियों को एक बेहतर भविष्य सुनिश्चित करना। उज्जवल भविष्य के लिए शिक्षा, स्कीम, इनोवेशन जरूरी है और इस दिशा में हमने प्रयास किए हैं।