Prime Minister Narendra Modi ने अपने तीन दिवसीय दौरे पर Australia में की Anthony albanese से मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय दौरे पर ऑस्ट्रेलिया गए हैं, उन्होंने वहां पर ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीज के साथ बैठक की। इस बैठक में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल भी मौजूद रहे। दोनों देशों ने समझौता ज्ञापनों (MoU) पर हस्ताक्षर किए।
पढ़े: आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के बारे में
बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एंथनी अल्बनीज को क्रिकेट विश्व कप में भारत आने का न्योता भी दिया। दोनों नेताओं ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। एमओयू हस्ताक्षर होने के बाद पीएम मोदी ने कहा, हमारे और ऑस्ट्रेलिया के बीच संबंध टी20 मोड में आ गए हैं, ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय दोनों देशों के बीच जीवित पुल है। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने अगले दशक में रणनीतिक साझेदारी को ऊंचाइयों पर ले जाने की बात की, और नए क्षेत्रों में सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की।
पढ़े: Amit Shah ने किया ऐलान, वोटर लिस्ट में अपने आप ही जुड़ेगा और हटेगा आपका नाम
इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हुए हमले पर भी बात की, उन्होंने कहा कि मंदिरों पर होने वाले हमलों और अलगाववादी तत्वों के कारण भारत-ऑस्ट्रेलिया रिश्तों को खराब करने की इजाजत नहीं दी जा सकती है, इस मामले में प्रधानमंत्री अल्बनीज़ ने जो कदम उठाए हैं उनके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं।