प्रधानमंत्री Narendra Modi के Delhi University के कार्यक्रम के लिए जारी किए गए निर्देश, काले कपड़े नहीं, उपस्थिति अनिवार्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली यूनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह में 30 जून को शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के तहत दिल्ली यूनिवर्सिटी ने कुछ निर्देश जारी किए हैं, जो चर्चा का विषय बन गए हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी ने काले कपड़े पहनने पर रोक, अनिवार्य हाजिरी, सुबह 10 बजे से 12 बजे तक कक्षाओं का निलंबन जैसे कई नियमों के नोटिस चस्पा कर दिए हैं।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 जून को दिल्ली यूनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह के अंतिम दिन कार्यक्रम में शामिल होंगे। दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू महाविद्यालय, हंसराज कॉलेज, डॉ. भीमराव आंबेडकर कॉलेज और जाकिर हुसैन कॉलेज ने अपने छात्र-छात्राओं और टीचर्स के लिए इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने को अनिवार्य किया है।
पढ़े: PM Modi के Uniform Civil Code पर बयान के बाद Muslim Personal law Board ने बुलाई बैठक
हिंदू कॉलेज की अध्यापक प्रभारी मीनू श्रीवास्तव ने सात सूत्रीय दिशा निर्देश जारी किया, जिसके तहत स्टूडेंट्स को लाइव प्रसारण में हिस्सा लेने के लिए पांच उपस्थिति पत्रक दिए जाएंगे। निर्देश में ये भी कहा गया कि कार्यक्रम के लाइव प्रसारण में सभी विद्यार्थियों की उपस्थिति अनिवार्य है।
इस नोटिस के मुताबिक, स्टूडेंट्स को अपने साथ पहचान पत्र लाना जरूरी है। कार्यक्रम के दिन कोई भी काले कपड़े न पहनें। स्टूडेंट्स की उपस्थिति अनिवार्य है और उन्हें लाइव प्रसारण में हिस्सा लेने के लिए पांच उपस्थिति पत्रक भी दिए जाएंगे।