केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah ने West Bengal Election के दौरान हिंसा को लेकर मांगी रिपोर्ट
बंगाल में हुई हिंसा को लेकर गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकान्त मजूमदार से बात की है। गृह मंत्री ने कार्यकर्ताओं के बारे में जानकारी ली और हिंसा की घटनाओं पर रिपोर्ट मांगी है। बता दें कि पश्चिम बंगाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आज शनिवार को वोटिंग हुई, इस दौरान हुई हिंसा में अब तक 11 लोग मारे गए हैं।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
खबर के मुताबिक, तृणमूल कांग्रेस के छह सदस्य, बीजेपी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), कांग्रेस और इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आईएसएफ) के एक-एक कार्यकर्ता और एक अन्य व्यक्ति की मौत हुई है। कई लोग घायल भी हुए हैं। इसके अलावा राज्य में कई जगह मतदान केंद्रों पर मतपेटियों को नष्ट किए जाने की भी खबरें हैं।
इस मामले में हिंसा पर पश्चिम बंगाल के विपक्ष के नेता और बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि राज्यपाल ने राज्य चुनाव आयुक्त राजीव सिन्हा को नियुक्त करके सबसे बड़ी गलती की है। उन्होंने आरोप लगाया कि अब तक कई लोग मारे गए हैं, उन्हें टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने मारा है।
इस मामले में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने विपक्षी दलों पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया है और सुरक्षा के मामले में विफलता के लिए केंद्रीय बलों की आलोचना की।