Priyanka Chaturvedi ने कहा, Eknath Shinde है अवैध मुख्यमंत्री
उद्धव बाला साहब ठाकरे शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी ने शिंदे को सिर्फ इस्तेमाल किया है, आने वाले समय मे वह मुख्यमंत्री पद से हटा देगी।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
यहां तक कि उन्होंने मणिपुर मामले को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को मणिपुर हिंसा को लेकर सदन के अंदर आकर जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश में जब से "इंडिया" गठबंधन बना है, सरकार और बीजेपी के अंदर बैचनी है। जब बीजेपी विपक्ष में थी तो वेल के अंदर इनके सदस्य हमेशा जाते थे लेकिन इन्होंने आज संजय सिंह को निष्कासित कर दिया।
उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि सरकार संसद में मणिपुर में हुई हिंसा के विषय मे चर्चा करे। सरकार देश को बताए कि उन्होंने राज्य में हिंसा रोकने के लिए क्या किया। इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एकनाथ शिंदे अवैध मुख्यमंत्री है, बीजेपी कभी भी उन्हें पद से हटा देगी।
Amit Shah ने Parliament में कहा, Manipur पर चर्चा को तैयार, जनता के खौफ को ध्यान में रखें