अरविंद केजरीवाल ने वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर साधा निशाना
राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Legislative Assembly Elections 2023) में दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) भी मैदान में है। इस बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जयपुर के कार्य़क्रम में पहुंचे और 'वन नेशन वन इलेक्शन' (One Nation One Election) को लेकर बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर ऐसा नियम लागू हो गया तो बीजेपी पांच साल तक अपना चेहरा नहीं दिखाएगी।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे दुःख होता है कि नरेंद्र मोदी नौ साल प्रधानमंत्री रहने के बाद भी वन नेशन वन इलेक्शन के नाम पर जनता से वोट मांग रहे हैं। एक चुनाव भी हो जाए तब हमें उससे क्या करना है, और आपको उससे क्या मिलेगा। इसके बजाय वन नेशन वन एजुकेशन, वन नेशन वन इलाज़ होना चाहिए।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला जारी रखते हुए कहा कि नेता तभी आपके पास आता है, जब चुनाव होता है। हमारे देश में हर छह महीने में चुनाव होते हैं और प्रधानमंत्री मोदी को इससे तकलीफ़ है कि हर छह महीने में जनता के बीच जाना पड़ रहा है। अगर पांच साल में एक बार चुनाव कर दिया तो सिलेंडर पांच हजार का मिलेगा और पांच साल बाद प्रधानमंत्री मोदी कहेंगे कि 200 रुपये कम कर दिए हैं।