राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर किसे मिलेगा टिकट Sachin Pilot या Ashok Gehlot
राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Legislative Assembly Election) अगले तीन महीने में होने वाले हैं, जिसके लिए टिकट दावेदारों का स्क्रीनिंग दौर शुरू हो चुका है। राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत या सचिन पायलट (Ashok Gehlot or Sachin Pilot) की टिकट बंटवारे में किसका पलड़ा भारी रहेगा। दिल्ली में सुलह के बाद सचिन पायलट चुप्पी साधे हुए हैं।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
खबर के मुताबिक, कांग्रेस आलाकमान का रवैया फ़िलहाल सचिन पायलट के लिए सकारात्मक नजर आ रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि टिकट बंटवारे में सचिन पायलट की चलेगी। इस मामले में एक्सपर्ट यह भी कह रहे हैं कि अगर सचिन पायलट को महत्व मिलने की संभावना नहीं होती तो अब तक असंतोष उभर आता है।
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले ही विधायक Sanjay Pathak ने करवाई वोटिंग
कांग्रेस आलाकमान ने मधुसूदन मिस्त्री, स्क्रीनिंग कमेटी के गौरव गोगोई को लेकर संकेत दिए हैं। प्रत्याशी चयन के लिए आज गौरव गोगोई आज प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक करेंगे।