Karnataka Legislative assembly election 2023: Exit poll ने BJP के सामने Congress को दी बढ़त
कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Legislative Assembly) के तहत 10 मई बुधवार को वोट डाले गए। कर्नाटक की सभी 224 विधानसभा सीटों पर एक साथ मतदान हुआ और शाम 5 बजे तक 65.59 फीसदी वोटिंग हुई। चुनाव के परिणाम की घोषणा 13 मई को होगी। शाम 6 बजे के बाद एग्जिट पोल के अनुमान सामने आए, जिसमें कांग्रेस (Congress) को बीजेपी के सामने बढ़त दी गई है। इस पर बीजेपी (BJP) का मानना है कि एग्जिट पोल के अनुमान गलत है, और परिणाम पलटते दिखेंगे।
पढ़े: आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बारे में
बीजेपी प्रवक्ता अमित मालवीय (Amit Malviy) ने भी एग्जिट पोल के अनुमान पर कांग्रेस की जीत पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसा कुछ वाकिया सामने नहीं आया कि जिससे ये ये लगे कि कांग्रेस की जीत होगी। न ही ऐसा मतदान फीसद से ऐसा लगता है, न ही जमीनी स्तर पर उनकी जीत होगी। उन्होंने ट्वीट कर यही भी कहा कि यह सिर्फ एग्जिट पोल है, असल नतीजे अभी सामने नहीं आए हैं।
पढ़े: कर्नाटक विधानसभा के बारे में
बता दें कि कल आठ प्रमुख एग्जिट पोल आए, जिसमें सात ने कांग्रेस की जीत की भविष्यवाणी सामने आई है। इसमें चार ने कांग्रेस को बहुमत दिया। जबकि तीन एग्जिट पोल का मानना है कि कांग्रेस अकेले बहुमत का आंकड़ा पार नहीं कर पाई। सिर्फ एक ही एग्जिट पोल ने बीजेपी को बढ़त दी।
पढ़े: PM Modi ने Karnataka के वोटरों से की अपील