अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री मोदी ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा, उन्होंने भारत की प्रगति को दिया बढ़ावा
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी की आज पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, आज 140 करोड़ भारतीयों के साथ मिलकर अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि उनके नेतृत्व से भारत को बहुत फायदा हुआ। अटल बिहारी जी ने देश की प्रगति को बढ़ावा देने और कई क्षेत्रों में इसे 21वीं सदी में ले जाने में अहम भूमिका निभाई।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को याद करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा कि भारतीय राजनीति के अजातशत्रु अटल बिहारी जी ने राजनीति में विचारधारा और सिद्धांतों के सबसे उच्च मानक स्थापित किए। उन्होंने राष्ट्र सेवा की अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से सुशासन की नींव रखी तो दूसरी ओर उन्होंने पोखरण से समूचे विश्व को भारत के सामर्थ्य का परिचय कराया। अपने संगठन कौशल से पार्टी को शिखर तक पहुंचाने में योगदान देने वाले ऐसे युगपुरुष को उनकी पुण्यतिथि पर नमन।
सरकारी आवास का शीशा तोड़ने पर Asaduddin Owaisi ने कहा, आए दिन घर पर फेंके जाते हैं पत्थर
अटल बिहारी जी की पुण्यतिथि पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लिखा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के प्रेरणा-पुंज, भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत-शत नमन करता हूं। उन्होंने भारत में नए राजनीतिक युग का सूत्रपात किया।