विदेश सचिव Vinay Kwatra ने बताया, India-America के बीच हुए कई अहम समझौते
विदेश सचिव विनय क्वात्रा (Vinay Kwatra) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे में जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री कल वाशिंगटन पहुंचे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी () मुख्य रूप से दो कार्यक्रम में शामिल हुए। पहला कार्यक्रम वाशिंगटन में अमेरिका की प्रथम महिला के साथ हुआ जो कि भविष्य कौशल पर आधारित था। उसके बाद शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी के साथ व्हाइट हाउस में बैठक की।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
इस बारे में विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति बाइडेन ने 20-25 क्षेत्र में प्रौद्योगिकी साझेदारी की चर्चा की। इस दौरान भारत और अमेरिका के बीच कई अहम समझौते हुए हैं। दोनों देशों के बीच सेमी कंडक्टर को लेकर समझौता हुआ है।
पढ़े: लोकसभा चुनाव बिहार के बारे में
विनय मोहन क्वात्रा ने इस बारे में बताया कि जब प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ने ऐसी वैश्विक चुनौतियों के सभी पहलुओं पर चर्चा की। भारत और अमेरिका ने इस चुनौती को कम करने, संबोधित करने, प्रयास करने और यथासंभव व्यापक रूप से निपटने के लिए सहयोग पर चर्चा की।