PM Narendra Modi 13-15 जुलाई तक करेंगे France का दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13-14 जुलाई को फ्रांस दौरे पर रहेंगे। वह 14 जुलाई को फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस 'बैस्टिल डे' परेड समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर जा रहे हैं। इस दो दिवसीय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी 26 राफेल समुद्री लड़ाकू जेट (राफेल M) और तीन स्कॉर्पीन कैटेगरी की सबमरीन खरीदने के लिए अरबों डॉलर के सौदे की घोषणा कर सकते हैं। इस यात्रा के बाद प्रधानमंत्री मोदी अबू धाबी भी जाएंगे।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जुलाई को पेरिस जाएंगे, वहां ला सीन म्यूजिकल में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम के बाद वह फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों एलिसी पैलेस में अपने आधिकारिक आवास पर डिनर करेंगे। इस दौरान दोनों देश के नेताओं के द्विपक्षीय बातचीत करने और महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।
पढ़े: Asaduddin Owaisi ने कांवड़ यात्रा के कारण meat shop बंद पर कहा, सड़क पर नमाज पढों तो FIR हो जाती
इस दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के बीच रक्षा, ऊर्जा, स्पेस, नई तकनीक के एजेंडे पर बातचीत हो सकती है। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी की फ्रांस यात्रा कई मायनों में अहम है। राफेल एम सौदे के लिए भारत और फ्रांस बातचीत के लिए एक संयुक्त टीम बना सकते हैं।