Nitin Gadkari ने कहा, Congress जॉइन करने से बेहतर है कुएं में कूद जाऊं
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने एक नेता के उन्हें कांग्रेस (Congress) में शामिल होने की सलाह पर उन्होंने जवाब दिया है कि वह उस पार्टी का सदस्य बनने के बजाय कुएं में कूद जाएंगे। उन्होंने दावा किया है कि कांग्रेस के 60 साल के शासन की तुलना में भाजपा की सरकार ने पिछले नौ साल में देश दोगुना काम किया है।
पढ़े: NCP सुप्रीम Sharad Pawar ने KCR को बताया BJP की B टीम
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने महाराष्ट्र के भंडारा में एक सभा को सम्बोधित कर पार्टी के अब तक के सफर को लेकर बात की। उन्होंने इस मौके पर कांग्रेस के दिवंगत नेता श्रीकांत जिचकर (Shrikant Jichkar) द्वारा एक बार उन्हें दी गई सलाह को भी याद किया। उन्होंने कहा कि श्रीकांत ने मुझसे एक बार कहा था कि आप एक बहुत अच्छे पार्टी कार्यकर्ता और नेता हैं।
पढ़े: आगामी चुनाव मध्य प्रदेश के बारे में
अगर आप कांग्रेस से जुड़ जाते हैं तो आपका भविष्य बहुत उज्ज्वल रहेगा। तब मैंने उनसे कहा था कि मैं कांग्रेस से जुड़ने के बजाय कुएं में कूद जाऊंगा, क्योंकि मैं भाजपा और उसकी विचारधारा में हूं और इसी के लिए काम करना जारी रखूंगा। नितिन गडकरी ने आगे कहा कि कांग्रेस बनने के बाद कई बार टूट चुकी है, इसलिए हमें देश के भविष्य के लिए अतीत से सीखना चाहिए।