Assam के मुख्यमंत्री Himanta Biswa Sarma ने कहा, राज्य में बहुविवाह पर लगाएंगे प्रतिबंध
देशभर में यूनिफॉर्म सिविल कोड की चर्चाओं के बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, वह पहले से ही यूनिफॉर्म सिविल कोड के समर्थन में हैं। राज्य में वो बहुविवाह (एक से ज्यादा शादियां) को तत्काल प्रभाव से बैन करना चाहते हैं।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड का मामला संसद तय करेगा। राज्य भी इसमें योगदान करेंगे। यूनिफॉर्म सिविल कोड में कुछ मुद्दे हैं जिसकी समीक्षा लॉ कमीशन और संसदीय कमेटी कर रही है।
पढ़े: Maharashtra में Ajit Pawar को मिल सकता है वित्त मंत्रालय
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या कोई कांग्रेस का नेता अपनी बेटी ऐसे पुरुष को देगा जिसकी पहले से ही 2 पत्नियां हो? वह मुस्लिम महिलाओं का दुख नहीं समझ रहे हैं, वह बस मुस्लिम आदमियों के लिए काम करते हैं। आने वाले विधानसभा सत्र में बहुविवाह पर प्रतिबंध लगाने के लिए कानून पेश करेंगे।
बता दें कि लॉ कमीशन ने देश भर से यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर सुझाव मांगे गए हैं। जिसके बाद करीब 20 लाख से ज्यादा लोगों और संगठनों की तरफ से अपने सुझाव दिए गए हैं।