Mallikarjun Kharge ने कहा, राजनीतिक जालसाजी का बराबर जवाब देगी Congress
महाराष्ट्र में शिवसेना के बाद एनसीपी में हुई फूट से माहौल गरमा गया है। ऐसे में कांग्रेस को बगावत का डर सता रहा है। इसी को लेकर दिल्ली में एक बड़ी बैठक बुलाई गई, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी की मौजूदगी में महाराष्ट्र के तमाम बड़े नेता शामिल हुए और तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा ने महाराष्ट्र के अभिमान को ठेस पहुंचाई है।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपनी ‘वॉशिंग मशीन’ का इस्तेमाल कर, महाराष्ट्र के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाया है। कांग्रेस पार्टी इस राजनीतिक जालसाजी का बराबर जवाब देगी। जनता इसका कड़ा राजनीतिक उत्तर देगी। हम महाराष्ट्र की जनता के मन में अपनी जगह हमेशा से बनाए हुए हैं, आने वाले समय में महाराष्ट्र और कांग्रेस के गौरवशाली रिश्ते को हम और मजबूत करेंगे।
इस बैठक को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि हम लोगों की आवाज को उठाने का काम करेंगे। हम सब मिलकर ये सुनिश्चित करेंगे कि इस जनविरोधी सरकार की हार हो।