Nirmala Sitharaman ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कहा, आप जनता को सपने दिखाते हैं, हम साकार करते हैं
लोकसभा में सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का आज तीसरा और आख़िरी दिन है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है, सरकार आम लोगों के लिए कई योजनाएं लाई है। UPA सरकार में गरीबी नहीं हटी, लेकिन हमारी सरकार के कार्यकाल में गरीब हटी। प्रधानमंत्री की नीतियों की वजह से हम आगे बढ़े, आप लोगों को सपने दिखाते हैं, हम सपने साकार करते हैं।
AAP ने कहा, बीजेपी Rahul Gandhi की तरह Raghav Chadha की सदस्यता छीनना चाहती है
बता दें कि आज प्रधानमंत्री मोदी विपक्ष के सवालों का जवाब देंगे, जिसके बाद अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग की जाएगी। विपक्ष 26 जुलाई को सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया था और बहस के लिए 8 से 10 अगस्त का समय तय किया था।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
पीएम मोदी आज लोकसभा में इन सवालों के जवाब देंगे, सवाल नंबर 1- प्रधानमंत्री अब तक मणिपुर क्यों नहीं गए?, सवाल नंबर 2- प्रधानमंत्री को मणिपुर पर बोलने में 80 दिन क्यों लगे?