छत्तीसगढ़ कांग्रेस की हुई बैठक, जल्द आएगी उम्मीदवारों की पहली सूची
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है। भाजपा ने 21 सीटों और बसपा ने 9 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। कांग्रेस भी जल्द अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करने वाली है।
भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा में न बुलाने पर उमा भारती ने कहा, शायद वे घबरा गए
खबर के मुताबिक, कांग्रेस की उम्मीदवारों की पहली सूची फाइनल होने के संकेत है। इसके बाद केंद्रीय नेतृत्व को नाम भेजे जाएंगे। 6 सितंबर को कांग्रेस चुनावी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस कुछ मौजूदा विधायकों का टिकट काट सकती है। रायपुर में मौजूद कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश चुनाव समिति ने बैठक की थी। ब्लॉक और जिला स्तर पर उम्मीदवारों को लेकर आए सीलबंद लिफाफे खोले गए।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
कांग्रेस की पहली सूची में 25 से 30 सीटों पर नाम सामने आ सकते हैं। प्रदेश कांग्रेस की विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक के बाद चुनाव समिति की बैठक हुई। बैठक के बाद उम्मीदवारों में बेचैनी सी है। एआईसीसी महासचिव और छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा कि 75 से ज्यादा सीटों के साथ दोबारा सरकार बनाने का लक्ष्य रखा है। कार्यकर्ता और संगठन के नेताओं को इसकी जिम्मेदारी दी गई है।