Nirmala Sitharaman ने कांग्रेस नेता Rahul Gandhi को लगाई फटकार, कहा, राहुल गांधी को शर्म आनी चाहिए
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चीन मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टिप्पणी पर हमला करते हुए कहा कि राहुल गांधी को अपनी टिप्पणी पर शर्म आनी चाहिए। निर्मला सीतारमण ने मुंबई में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राहुल गांधी को चीन मामले पर भारत सरकार पर कटाक्ष करते हुए शर्म आनी चाहिए।
पढ़े: Smriti Irani ने गृह मंत्री Amit Shah का फोटो किया बॉम्ब
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का यह बयान तब आया जब विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कुछ हफ्ते पहले कहा था कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यह कहते हुए भारत सरकार पर हमला किया था कि चीन की सलामी स्लाइसिंग रणनीति से भारत ने नया इलाका खो दिया।
बता दें कि राहुल गांधी ने चीन से रिश्ते को भारत सरकार द्वारा संभाले जाने के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की थी, जिसपर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि मैं चीन को लेकर राहुल गांधी से सबक सीखने को तैयार हो जाता, लेकिन वह चीन मामले में चीन से ही सबक ले रहे थे।
इस मामले में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, जब भी विदेश मंत्री एस जयशंकर इस पर संसद में कुछ कहते हैं, कांग्रेस नेता या तो वॉकआउट कर जाते हैं या उनके भाषण को रोकने के लिए ऊंची आवाज में चिल्लाने लगते हैं।