Rahul Gandhi लद्दाख दौरे पर हो सकते हैं रवाना, लोकसभा चुनाव को लेकर बना सकते हैं रणनीति
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज से लद्दाख के दो दिवसीय दौरे पर निकल सकते हैं। खबर के मुताबिक, इससे पहले राहुल गांधी दो बार जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर और जम्मू का दौरा कर चुके हैं, लेकिन वह लद्दाख नहीं जा सके थे। हालांकि उनके लद्दाख दौरे की किसी अन्य योजना को लेकर खुलासा नहीं हुआ है।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया, सरकार ने पीएम ई-बस सेवा और विश्वकर्मा योजना को दी मंजूरी
बताया जा रहा है कि वे कांग्रेस नेताओं के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बना सकते हैं। वे अगले महीने होने वाले कारगिल हिल काउंसिल के चुनाव के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भर सकते हैं। इस चुनाव में कांग्रेस ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन किया है।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
बता दें कि इस साल जनवरी में भी राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जम्मू और श्रीनगर पहुंचे थे। उन्होंने इसी साल फरवरी में जम्मू और श्रीनगर का एक व्यक्तिगत दौरा किया था, लेकिन वे लद्दाख नहीं जा सके थे।
राहुल गांधी सितंबर के दूसरे हफ्ते में यूरोप की यात्रा भी कर सकते हैं। इस दौरान वे तीन देशों- बेल्जियम, नॉर्वे और फ्रांस का दौरा करेंगे जहां वे यूरोपियन यूनियन के सांसदों, भारतीय समुदाय के सदस्यों के साथ संवाद करेंगे।