राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, एक करोड़ लोगों से सुझाव के जरिए तैयार किया जाएगा विजन डॉक्यूमेंट
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान मिशन 2030 के लिए एक करोड़ से ज्यादा लोगों के सुझाव लिए जाएंगे। राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक मुख्यमंत्री निवास पर हुई, जिसमें राजस्थान मिशन 2030 और राज्य में सुचारु विद्युत आपूर्ति को लेकर समीक्षा की गई।
भाजपा ने बदली चुनावी रणनीति, विधायक टिकट को लेकर हुए परेशान
मुख्यमंत्री ने बैठक में मंत्रिपरिषद सदस्यों को अपने-अपने विभागों के विजन-2030 डॉक्यूमेंट को अगले महीने तक तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि मंत्री अपने विभागों से संबंधित पार्टनर और एक्सपर्ट से चर्चा कर विजन-2030 डॉक्यूमेंट के लिए सलाह लें।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि लोगों के सुझाव के जरिए राजस्थान का मार्ग प्रशस्त हो सकेगा। इस मिशन को आयोजना विभाग द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।