Anurag Thakur ने विपक्षी गठबंधन India पर हमला बोलते हुए कहा, चोला बदलने से कोई अपने कर्म नहीं बदल सकता
लगभग 26 दलों ने बीजेपी से मुकाबला करने के लिए ‘India’ गठबंधन बनाया है। इस पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विपक्ष गठबंधन 'इंडिया' पर हमला करते हुए चोला बदलने देने से कोई अपने कर्म नहीं बदल सकता है। जो आपके कर्म रहे हैं, वह देश अच्छे से जानता है। यूपीए को आप INDIA का चोला पहना भी लेंगे, तो लोग यही कहेंगे कि ये वही लोग हैं जो कभी कहते थे, 'इंदिरा इज इंडिया एंड इंडिया इज इंदिरा', देश ने न ही तब माना था और न आज देश मानेगा।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
अनुराग ठाकुर ने विपक्ष के इस गठबंधन को 'ठगबंधन' बताते हुए कहा कि इन लोगों का भ्रष्ट चेहरा देश जान चुका है और इनकी पोल पहले ही खुल चुकी है।
मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्रीय मंत्री Piyush Goyal ने कहा, PM Modi संसद में चर्चा के लिए तैयार
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी कांग्रेस और डीएमके सहित उसके सहयोगियों की आलोचना कर कहा कि उनके गठबंधन का नाम बदलकर ‘इंडिया’ रख देने से कुछ नहीं होगा। यूपीए सरकार के 10 साल में 12 लाख करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार हुआ और इस गठबंधन का नाम बदलने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा।