दिल्ली विधानसभा सत्र शुरू आज से, Delhi Service Bill पर हंगामा होने के आसार
दिल्ली विधानसभा का दो दिन का विशेष सत्र आज से शुरू होने वाला है, दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र शासन संशोधन कानून लागू होने के बाद सत्र में हंगामा होने के आसार हैं। इस नए कानून में केंद्र सरकार को दिल्ली पर प्रशासनिक नियंत्रण मिलने का प्रावधान है।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
इसे लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने छत्रसाल स्टेडियम में कहा कि इस कानून ने दिल्ली की निर्वाचित सरकार के अधिकार छीन लिए हैं। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार उन अधिकारों को बहाल करेगी।
अजित पवार के शरद पवार को दिए कैबिनेट ऑफर पर संजय राउत ने कहा, अजित पवार इतने बड़े नेता नहीं हैं
बता दें कि आज होने वाले सत्र में आम आदमी पार्टी द्वारा उठाये जाने वाले किसी विशेष मुद्दे का उल्लेख नहीं है। खबर के मुताबिक, आम आदमी पार्टी के सदस्य राज्यसभा से राघव चड्ढा और संजय सिंह के निलंबन के मुद्दे को भी उठा सकते हैं।