Farooq Abdullah ने कहा, सवाल BJP का नहीं बल्कि देश का है
जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah)ने आगामी लोकसभा चुनाव में क्षेत्रीय दलों के साथ आने की बात पर कहा कि धर्म के आधार पर देश को बंटने से बचाने के लिए जरूरी है। उन्होंने ‘कश्मीर फाइल्स’ और ‘द केरल स्टोरी’ जैसी फिल्मों की निंदा करते हुए कहा कि इससे लोगों को बांटकर भारत और उसके संविधान को नष्ट किया जा रहा है।
पढ़े: आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के बारे में
पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा (HD Deve Gowda) से उनके निवास पर मुलाकात करने के बाद उन्होंने कहा कि भारत की विविधता को बचाया जाना चाहिए। भारत में विविधता में एकता है, हमें इस विविधता की रक्षा करनी होगी, इसी से देश की एकता की रक्षा होगी।
पढ़े: Bajrang Sena ने Kamalnath की मौजूदगी में Congress में किया विलय
उन्होंने क्षेत्रीय दलों के साथ आने की बात पर कहा, सवाल भाजपा (BJP) का नहीं, बल्कि देश का है। क्या आप धर्म के आधार पर देश को बंटा हुआ देखना चाहते हैं, या एकजुट देखना चाहते हैं। हमें कौन-सी बात जोड़कर रखती है, यह जरूरी है। यह साथ मिलकर काम करने इस राष्ट्र का निर्माण करने और साथ मिलकर आगे बढ़ने की इच्छा है, वही जरूरी है।