Rahul Gandhi की याचिका Gujarat High Court ने की खारिज, Priyanka Gandhi ने जताया रोष
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मोदी सरनेम केस में पुनर्विचार याचिका ख़ारिज हो गई है। इस मामले में प्रियंका गांधी ने रोष जताते हुए कहा है कि अहंकारी सत्ता चाहती है कि उनसे महंगाई पर सवाल न पूछे जाएं, रोजगार पर बात न हो, किसानों की भलाई की आवाज न उठे, महिलाओं के हक की बात न हो। इस मामले में कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कहा कि ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
बता दें कि गुजरात हाईकोर्ट ने राहुल गांधी की 2 साल की सजा को बरकरार रखा है, जिसके कारण उनकी संसद सदस्यता की अयोग्यता बरकरार रहेगी। सूरत की एक कोर्ट ने आपराधिक मानहानि केस में राहुल गांधी को 23 मार्च को दो साल की सजा सुनाई थी, जिस पर रोक लगाने की याचिका को भी खारिज कर दिया था।
पढ़े: Sharad Pawar ने Satara में कहा, BJP खेल खेलती है, उसे उसकी सही जगह दिखाकर रहेंगे
सजा का फैसले आने के बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता चली गई थी और बाद में उन्हें अपना सरकारी घर भी खाली करना पड़ा था। राहुल गांधी ने इसी फैसले के खिलाफ गुजरात हाइकोर्ट में याचिका लगाई।
प्रियंका गांधी ने इस मामले पर रोष जताकर कहा कि राहुल गांधी इस अहंकारी सत्ता के सामने सत्य और जनता के हितों की लड़ाई लड़ रहे हैं। लेकिन ये सत्ता सत्ता चाहती है कि उनसे सवाल न पूछे जाएं। सत्ता सच को दबाने के लिए हर तरह के हथकंडे आजमा रही है, लेकिन जनता की ताकत के सामने न सच्चाई पर झूठ का परदा ज्यादा दिन टिकेगा।