Asaduddin Owaisi ने गुरुग्राम की मस्जिद में मारे गए इमाम के पिता से की बात, दिया मदद का आश्वासन
हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के ठीक बाद दिल्ली से सटे गुरुग्राम में भी हिंसा भड़क गई थी, इस दौरान मस्जिद में मौजूद 22 साल के नायब इमाम साद की हत्या कर दी गई। इमाम के परिवार ने इस बारे में कहा कि उनका इसमें कोई कसूर नहीं था, उसके बावजूद दंगाइयों ने उन्हें मार दिया। इस मामले में एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने इमाम के परिवार से फोन पर बातचीत की।
नूंह हिंसा पर मुख्यमंत्री Manohar Lal Khattar ने कहा, हर आदमी को सुरक्षा नहीं दे सकती पुलिस
दरअसल कुछ लोगों ने असदुद्दीन ओवैसी के साथ बात करते हुए इमाम के परिवार की रिकॉर्डिंग कर ली थी, जिसे ट्विटर पर पोस्ट किया गया। इसमें बताया गया कि कैसे ओवैसी ने परिवार को मदद का आश्वासन दिया है।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
एआईएमआईएम सांसद ओवैसी से बातचीत के दौरान नायब इमाम साद के पिता मुश्ताक ने कहा कि मौलवियों को निशाना बनाया जाता है, दाढ़ी वालों को निशाना बनाया जाता है, न रेहड़ी लगाने देता है, ये कहां का इंसाफ है?" इस पर औवेसी ने कहा कि आप बिल्कुल सही बोल रहे हैं। जिसके बाद मृतक इमाम के पिता ने कहा कि हम कुर्ता पायजामा नहीं पहनेंगे तो क्या अंग्रेजों का लिबास पहनें? बातचीत के आखिर में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हम आपसे वहां आकर मिलेंगे. आप हिम्मत से काम लीजिए, हम लड़ेंगे और बोलेंगे।